कुरुक्षेत्र,6 अक्टूबर (सुदेश कुमार) :सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया द्वारा कुरुक्षेत्र के सेक्टर 2 में जरूरतमंद बच्चों को अपनी को स्पॉन्सर डाबर इंडिया के सहयोग से उनकी जरूरत का समान वितरित किया गया
इस कार्यक्रम में सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया के जिला कोआर्डिनेटर पवन मित्तल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कला रागिनी ट्रस्ट से रजनी मधाडिया ने की। इस अवसर पर करीबन 100 जरूरमंद बच्चों को उनकी जरूरत का समान जैसे शैम्पू, हेयर ऑइल, टूथपेस्ट , टूथब्रश, रियल जूस वितरित किया गया। इस अवसर पर सेवा ट्रस्ट के जिला कोआर्डिनेटर पवन मित्तल ने कहा ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद बच्चों को आज जो समान वितरण करने का कार्य किया गया है क्योंकि इनमे में काफी ऐसे बच्चे थे जिनके आर्थिक तंगी के चलते ये जरूरी सामान भी नहीं ले सकते ऐसे करीबन 100 बच्चों का चयन करके उन्हें ये सामान बांटा गया है। सेवा ट्रस्ट के सिटी प्रधान योगेश शर्मा ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म का कार्य है और जो लोग धर्म के इस कार्य में समय समय पर अपनी आहुति डालते रहते है माता रानी की उन पर हमेशा कृपया बनी रहती है। उन्होंने ने कहा कि हम सबको इस प्रकार के धर्म के कार्य में बढ चढ कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर कला रागिनी ट्रस्ट से रजनी मधाडिया ने कहा की वो पिछले 4 साल से इन जरूरतमंद बच्चों को अपने घर निःशुल्क पढ़ा रही हूँ ये वो बच्चे हैं जिनके माता पिता लोगों के घरो में साफ़ सफाई का काम करते हैं आज इनमे से कई बच्चे कालेज पालीटेक्निक में पढ़ रहे हैं। आज सेवा ट्रस्ट द्वारा इन जरूरतमंद बच्चों को जो समान बांटने का कार्य किया गया उसके लिए में सेवा ट्रस्ट का तहदिल से धन्यवाद करती हूँ। समाजसेवी सुरेंद्र शर्मा व रुचि पांडे ने कहा कि हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी सेवा ट्रस्ट इसी प्रकार इन जरूरतमंद बच्चों की सहायता करती रहेगी उन्होंने इस कार्य के लिए सेवा ट्रस्ट व डाबर इंडिया का धन्यवाद किया ।
Comments