पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। शहर के बूथ नंबर 179 में अपना पहला मतदान मत का प्रयोग करने के बाद 18 वर्षीय चेतना अग्रवाल ने खुशी जाहिर करते हुए दी जानकारी में मीडिया को बताया कि उनका यह पहला मतद
ान है इस मतदान को करने से पूर्व उन्होंने 10 बार अपने जहां में क्षेत्र के मुद्दों विकास मूलभूत सुविधाएं इत्यादि के बारे में सोच और सोचकर यह फैसला लिया कि किस प्रत्याशी को और किस पार्टी को यह मतदान उन्हें करना है। उन्होंने बताया कि वह क्षेत्र की खुशहाली और क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने वाले पार्टी और नेता के लिए मतदान किया है। अपने पहले मतदान को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। वहीं शहर के एक दंपति धर्मपाल आर्य और उनकी पत्नी ने भी मतदान के बाद अपनी उंगली को निशाना को दिखाते हुए कहा कि क्षेत्र में आपसी भाईचारा बनाए रखने वाले नेता और विकास को प्राथमिकता देने वाले नेता को मतदान कर अन्य मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेंगे।
Comments