इस्लामाबाद। पाकिस्तान लंबे समय से आर्थिक संकट से गुजर रहा है, ऐसे में पाकिस्तान सरकार ने चीन की मदद करने का निर्णय लिया है। पाकिस्तान ने मुख्य रूप से नकदी संकट से जूझ रहे देश में चीनी हितों की
क्षा करने और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर बाड़ लगाने का प्रबंधन करने की क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से सशस्त्र बलों के लिए अतिरिक्त 45 अरब रुपये का बजट प्रदान करने का निर्णय लिया। रिपोर्ट के अनुसार, यह निर्णय गुरुवार को कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने की। मिली जानकारी के मुताबिक, 45 अरब रुपये में से 35.4 अरब रुपये की राशि सेना को और 9.5 अरब रुपये की राशि नौसेना को विभिन्न उद्देश्यों के लिए दी जाएगी।
Comments