हथीन/माथुर : बहीन थाना पुलिस ने एक अवैध शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 24 अध्धा देशी शराब मार्का मस्ताना बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार बहीन थाना में तैनात एएसआई सुखवीर पुलिस टीम
के साथ बराए क्राइम गस्त पड़ताल खाईका गांव के बस अड्डा पर मौजूद था कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गौरव कुमार पुत्र राम चंद्र निवासी सिंगार थाना बिछौर जिला नूंह अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। जोकि इस समय अंधोप - खाईका रोड पर रावत भटठा के पास अवैध शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही एएसआई सुखवीर ने पुलिस टीम के साथ बताए गए स्थान पर जाकर दबिश दी तो उक्त अवैध शराब विक्रेता पुलिस टीम को देख भागने लगा। पुलिस के जवानों ने दौड़ कर उसे काबू किया। उसके पास मौजूद एक प्लास्टिक कट्टा में 24 अध्धा देशी शराब मार्का मस्ताना बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर बरामद अवैध शराब को पुलिस कब्जा में लेकर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल चरणसिंह ने बताया कि आरोपी के लिए खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई गई है।
Comments