कुरुक्षेत्र ,4 अक्टूबर (सुदेश कुमार):अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया द्वारा अग्रवाल धर्मशाला कुरुक्षेत्र में महाराजा अग्रसेन जयंती का पावन पर्व हर्षोल्लास एवं श्रद्ध
ा भाव से मनाया। इस अवसर पर सेवा ट्रस्ट यूके अपनी स्पॉन्सर डाबर के सहयोग से रियल जूस का विशाल भंडारा लगाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष पवन मित्तल ने की। सेवा ट्रस्ट की टीम ने महाराजा अग्रसेन जी की भव्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। सेवा ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष पवन मित्तल ने महाराजा अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन के जीवन से हर वर्ग को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने समय काल में सर्व जातीय को एक सम्मान की दृष्टि से देखा। जिनकी प्रेरणाओं को लेकर आज भी अग्रवाल समाज मानवता की सेवाओं में लगा हुआ हैं। सेवा ट्रस्ट के खंड कोआर्डिनेटर राजेश सैन व योगेश गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने अमीरी-गरीबी के भेदभाव को मिटाकर मानवता के आधार पर कार्य किया। जिनकी प्रेरणाओं को लेकर आज जयंती के दिन केवल भारत देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी उनके जीवन प्रसंग को याद किया जा रहा है। सेवा ट्रस्ट से मास्टर रमेश गुप्ता व सुमन्त सैनी ने कहा की महाराजा अग्रसेन जी ने समाज में एकता व अखंडता की बात करते हुए कहा कि हमें एक सूत्र में बंधकर रहना चाहिए और जिस प्रकार के सामाजिक कार्य महाराजा अग्रसेन ने किए उनका अनुसरण करना चाहिए। जिला मीडिया प्रभारी विजय पंघाल व योगेश शर्मा ने कहा की महाराजा अग्रसेन जी के आदर्श- समानता, सेवा, और समाज कल्याण हम सभी को प्रेरित करते हैं। आइए, उनके सिद्धांतों पर चलकर एक समृद्ध और एकजुट समाज का निर्माण करे। इस अवसर सेवा ट्रस्ट स्पॉन्सर डाबर के सहयोग से रियल जूस का विशाल लंगर लगाया। श्री वैश्य अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला व अग्रवाल वैश्य पंचायत के कैशियर कपिल मित्तल ने कहा की सेवा ट्रस्ट की समस्त टीम बधाई की पात्र हैं जो महापुरुषों की जयंती पर इस तरह के धार्मिक और सामाजिक आयोजन करती रहती है। इस मौके पर हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Comments