नई दिल्ली। एक अक्टूबर यानी मंगलवार को ईरान ने इजरायल पर एक साथ 181 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। मगर ईरान का यह हमला विफल हो गया। इसकी वजह है कि इतने बड़े हमले में इजरायल को खास नुकसान नहीं पह
ंचा। राजधानी तेल अवीव में सिर्फ दो लोग घायल हुए हैं। वहीं इजरायली कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक फिलिस्तीनी नागरिक की जान गई। कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है। मगर व्यापक नुकसान की कोई खबर नहीं है। इजरायल ने ईरान के हमले से पहले ही खास प्लान तैयार कर लिया था। इसी प्लान के सहारे उसने अपने देश में भारी तबाही होने से बचाई है।
Comments