चुनाव प्रचार में डा रोहिल्ला के समर्थन में ग्रामीणों की दिन रोज बढ़ती संख्या से विरोधी खेमे में हलचल पैदा

Khoji NCR
2024-10-02 10:51:20

होडल, डोरीलाल गोला होडल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ नवीन रोहिल्ला ने आज औरंगाबाद, दीघोट, भिडूकी रामगढ़, हसनपुर और माहोली गांव का दौरा कर चुनाव प्रचार किया। चुनाव प्रचार में डा नवीन रोह

ल्ला के प्रचार में उमड़े जनसैलाब ने उत्सव का माहौल पैदा कर दिया। महिला, बुजुर्ग हो या युवा डॉ रोहिल्ला के काफिले में जुड़ते चले गए। चारों तरफ से डॉ रोहिल्ला पर पुष्प वर्षा की गई। डॉ रोहिल्ला सनरूफ वाहन में सवार होकर लोगों का अभिवादन कर रही थी लोगों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ फूलों की मालाओं से स्वागत किया जा रहा था। देखते ही देखते लोगों का हुजूम बढ़ गया ऐसा लग रहा था जैसे कोई उत्सव का माहौल हो। डॉ रोहिल्ला के चुनाव प्रचार में महिलाओं की उपस्थिति सबको हैरत में डाल रही थी। चुनाव प्रचार में डा रोहिल्ला के समर्थन में ग्रामीणों की दिन रोज बढ़ती संख्या से विरोधी खेमे में हलचल पैदा हो गई है। एक निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में इतने लोगों की भीड़ एक मजबूत स्थिति को दर्शाता है। क्षेत्र की महिलाएं तो डॉ रोहिल्ला के अभिभाषण और बेबाक टिप्पणी के कायल हो रही है। डॉ नवीन रोहिल्ला का नाम सुनते ही ग्रामीण महिलाओं की भीड़ जुटने लगती है। डॉ नवीन रोहिल्ला ने लोगों से हाथ जोड़कर कर अभिवादन किया। उन्होंने अपने भाषण शैली से लोगो को प्रभावित करते हुए कहा कि पहली बार होडल विधानसभा क्षेत्र से एक महिला ने किसी पार्टी का सहारा लिए बगैर मैदान में ताल ठोकी है। आज की महिला एक सशक्त और समृद्ध समाज का निर्माण करना चाहती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि किसी से डरने और घबराने की जरूरत नहीं है। निडर होकर घरों से निकल कर हमारे पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि हम आपके हक के लिए लड़ेंगे और आपके हक को आपकी चौखट पर पहुंचाने का काम करेंगें। डॉ नवीन रोहिल्ला ने महिलाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि मेरी माता और बहनों से निवेदन है कि किसी के दबाव में नहीं आना है जैसे भारी संख्या में समर्थन कर रहे हो, इसी जोश जुनून और उत्साह से आने वाली पांच अक्टूबर को बांसुरी के सामने वाला बटन दबाकर अपनी ताकत दिखा दो। लोगों ने तालियां बजाकर डॉ नवीन रोहिल्ला का जोरदार समर्थन किया और उन्हें आश्वस्त किया कि हम तन मन से आपके साथ है।

Comments


Upcoming News