नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बुधवार 2 अक्टूबर को रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़कर दुनिया नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बन गए। बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज में अपने
उम्दा प्रदर्शन से रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए है। वह पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने, जिन्होंने टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया। जसप्रीत बुमराह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बनने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह से पहले कपिल देव टेस्ट गेंदबाजों की तालिका में सर्वोच्च स्थान पर रहने वाले भारतीय तेज गेंदबाज थे। पूर्व भारतीय कप्तान दिसंबर 1979 से फरवरी 1980 के बीच आईसीसी टेस्ट रैंकिंग दूसरे स्थान पर थे।
Comments