दिल की बीमारी से लेकर कैंसर से बचाता है बादाम, जानें इसके 7 लाजवाब फायदे

Khoji NCR
2021-01-08 08:50:03

नई दिल्ली, । Almond Benefits: आपने ये कई बार सुना होगा कि बादाम हम सबको खाने चाहिए, क्योंकि इससे दिमाग़ तेज़ होता है। इस सलाह को भले ही लोग कई बार मज़ाक में ले लेते हैं, लेकिन बादाम सिर्फ दिमाग के लिए ही नही

, बेल्कि कई तरह से सेहत के लिए लाभकारी साबित होता है। अगर आप रोज़ाना 6-7 बादाम खाएंगे तो आपका शरीर स्वस्थ और फिट रहेगा। बादाम, फाइबर के अलावा एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल से भरपूर होता है। इससे न सिर्फ कई गंभीर बीमारियों क ख़तरा कम होता है, बल्कि आप खुद को बिना किसी दवाई के रोगों से दूर रख सकते हैं। तो आइए आज जानते हैं बादाम खाने के अद्भुत और लाजवाब फायदों के बारे में। 1. बादाम में मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मज़बूत बनाता है। इससे ऑस्टियोपोरोसिस होने का ख़तरा कम होता है। इसके साथ ही कैल्शियम दांतों को भी मज़बूती देता है। 2. इसमें मौजूद मैग्नेशियम डायबिटीज़ जैसे रोग से बचाव करता है। एक शोध में पाया गया है कि इसमें मौजूद तत्व खाने के बाद खून में बढ़ने वाले शुगर के स्तर को कम करने में मदद करते हैं। 3. इसमें फाइबर और प्रोटीन मौजूद होता है, जिससे इसे खाकर आपका पेट भरा-भरा रहता है और आप ओवरइटिंग से बचते हैं। बादाम मेटाबॉलिज्म भी बेहतर करता है। जिससे आपको वज़न को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। 4. इसमें विटामिन-बी17, विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये आपके बॉडी सेल को ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाते हैं और कैंसर का ख़तरा कम करते हैं। 5. शरीर में मैग्नेशियम की कमी की वजह से कई बार हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत शुरू हो जाती है। रोज़ाना बादाम खाने से शरीर में मैग्नेशियम की कमी नहीं होती। 6. जैसा कि आप जानते हैं कि रोज़ाना बादाम खाने से दिमाग और याद्दाशत तेज़ होती है। साथ ही इससे अल्ज़ाइमर जैसी बीमारियों का ख़तरा कम हो जाता है। 7. अमेरिकन जर्नल के एक शोध के मुताबिक, बादाम खाने से दिल से संबंधित बीमारी का ख़तरा बेहद कम हो जाता है।

Comments


Upcoming News