हथीन/माथुर : विधानसभा चुनाव दृष्टिगत जिला पुलिस का अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ का विशेष अभियान चला हुआ है इसी कड़ी में थाना कैम्प की टीम ने शराब तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए 50 हजार रुपए की की
त की 20 पेटी की बड़ी खेप सहित 3 आरोपी तस्कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना कैम्प प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के मुताबिक सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार अपनी टीम के साथ बराये गस्त पडताल किठवाडी चौक पर हाजिर था कि सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि यशपाल निवासी पलवल अपने अन्य दो साथियो के साथ अपने आटो न. HR 73-8454 में रेलवे रोड के ठेका मालिक सन्नी मदान से मिलकर अवैध शराब भरकर पलवल बस स्टैण्ड की तरफ आ रहे हैं। जो बस स्टैण्ड होते हुए शहर पलवल में जाएगे। टीम ने सूचना के आधार पर बिना किसी देरी के बस स्टैण्ड पर नाकाबंदी शुरू की। जो कुछ समय बाद एक आटो रेलवे रोड की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिसको रोकने का ईशारा किया जो आटो चालक ने अपने आटो को नाका से पहले रोकने लगा जिसमें से 2 व्यक्ति उतरकर भागने लगे जो चालक सहित तीनों को काबू किया। जिनमे चालक यशपाल निवासी कृष्णा कालोनी पलवल (2) देवदत्त निवासी पेलानी उतर थाना मिर्जापुर (यू.पी.) वा (3) रवि निवासी चौहान पुरवा थाना बेला जिला औरईया (यू.पी.) के रूप में पहचान हुई। आटो न. HR 73-8454 के अन्दर 11 पेटी शराब देशी मार्का मस्ताना व 9 पेटी बियर बरामद हुई । आरोपी बरामद शराब की 20 पेटी के सन्दर्भ मे वैध कागजात(बिल व पास) पेश ना कर सके। बरामदा शराब वा ऑटो को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपीयों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपीयों को आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तस्करी में अन्य की संलिप्ता बारे अलग से जाँच की जा रही है। तस्करी से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
Comments