विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम वीवीपैट का किया गया द्वितीय सप्लीमेंट्री रैंडेमाईजेशन : जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा

Khoji NCR
2024-09-30 11:59:46

सामान्य पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुआ ईवीएम वीवीपैट का द्वितीय सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन नूंह, 30 सितंबर। विधानसभा चुनाव के लिए लगाए गए सामान्य पर्यवेक्षक विधानसभा क्षेत्र नूंह, फिरोजपु

झिरका जे मंजूनाथ व विधानसभा क्षेत्र पुन्हाना अवधेश कुमार तिवारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा की मौजूदगी में लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में ईवीएम वीवीपैट का द्वितीय सप्लीमेंट्री रैंडेमाईजेशन किया गया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। रैंडेमाईजेशन चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ईसीआई की वैबसाईट पर किया गया। प्रथम रैंडेमाईजेशन के बाद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभा वाईज एक-एक प्रति भी उपलब्ध करवाई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जिला में कुल 655 मतदान केंद्र हैं। रैंडेमाईजेशन प्रक्रिया के तहत नूंह विधानसभा क्षेत्र के लिए रिजर्व सहित 241 बैलेट यूनिट, 241 कंट्रोल यूनिट, 262 वीवीपैट मशीन अलॉट की गई हैं। फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के लिए 309 बैलेट यूनिट, 309 कंट्रोल यूनिट तथा 335 वीवीपैट मशीन दी गई हैं। इसी प्रकार पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के लिए 235 बैलेट यूनिट, 235 कंट्रोल यूनिट तथा 255 वीवीपैट मशीन अलॉट की गई हैं। चुनाव पर्यवेक्षकों ने इस संदर्भ में राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को कहा कि सभी निर्वाचन आयोग के तहत निर्धारित नियमों की पालना सुनिश्चित करें और आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना करते हुए पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने में अपना योगदान दें। इस दौरान निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना करते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में सहभागी बनने के लिए राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को कहा गया। इस मौके पर नागराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार,एसडीएम एवं आर ओ नूंह प्रदीप अहलावत, एसडीएम एवं आर ओ फिरोजपुर झिरका डॉ चिनार चहल, एसडीम एवं आर ओ पुन्हाना संजय कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News