मतगणना को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए प्रशासन की पूरी तैयारी : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा - तीन मतगणना केंद्रों पर होगी जिला की तीनों विधानसभाओं के
तों की गणना - जिला की तीनों विधानसभा की मतगणना के लिए लगेगी 72 टेबल - मतगणना के लिए लगाए गए हैं 222 अधिकारी व कर्मचारी - 8 अक्टूबर को होगी मतगणना स्टाफ की दूसरी रिहर्सल - राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में बनाया गया है मतगणना केंद्र नूंह, 30 सितंबर। विधानसभा चुनाव के लिए लगाए गए सामान्य पर्यवेक्षक विधानसभा क्षेत्र नूंह, फिरोजपुर झिरका जे मंजूनाथ व विधानसभा क्षेत्र पुन्हाना अवधेश कुमार तिवारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा की मौजूदगी में लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में मत करना स्टाफ की रेनडिमाइजेशन प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा है कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिला में 8 अक्टूबर को होने वाली मतगणना को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि जिला की तीनों विधानसभाओं की मतगणना के लिए सामान्य पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में मतगणना के लिए ड्यूटी देने वाले स्टाफ की रैंडेमाइजेशन की गई है। रेंडमाइजेशन के दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को मतगणना के दिन सभी स्टाफ सुबह 5:00 बजे मतगणना केंद्र पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां जिला के अंतर्गत आने वाली तीनों विधानसभा क्षेत्र नूंह, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना की मतगणना की जाएगी। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं पुलिस बल द्वारा लगातार स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जा रही है। धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि मतगणना के लिए तीन मतगणना हाॅल बनाए गए हैं जिनमें कुल रिजर्व सहित 72 टेबल लगाई गई है और इनमें से प्रत्येक हाल में 24 टेबल पर ईवीएम के माध्यम से मतगणना होगी। प्रत्येक टेबल पर तीन की संख्या में मतगणना स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है जिनमें प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर एक सुपरवाइजर व एक गणना सहायक लगाया गया है। पोस्ट वॉलेट वाली टेबल पर चार की संख्या में मतगणना स्टाफ मौजूद रहेगा जिम एक सुपरवाइजर एक माइक्रोबाइजर व दो मतगणना सहायक उपस्थित रहेंगे उन्होंने बताया कि मतगणना में ड्यूटी देने वाले स्टाफ का आज नियमानुसार रेंडमाइजेशन किया गया है। उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन ही यह जानकारी संबंधित स्टाफ को मिलेगी कि उसे कौन सी टेबल पर जाकर ड्यूटी देनी है। इस मौके पर नागराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार,एसडीएम एवं आर ओ नूंह प्रदीप अहलावत, एसडीएम एवं आर ओ फिरोजपुर झिरका डॉ चिनार चहल, एसडीम एवं आर ओ पुन्हाना संजय कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Comments