हथीन/माथुर : सर्व कर्मचारी संघ के कर्मचारियों द्वारा हथीन ब्लॉक me कनवेंशन का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मचारियों ने अपनी लंबी मांग विस्तृत रूप में चर्चा की, जिसमे कच्चे कर्मचारियों को पक्का
रने, कौशल रोजगार निगम को भंग करने, कैशलेस मेडिकल सुविधा पूरी तरह लागू करने, पुरानी पेंशन बहाल करने आदि। कन्वेंशन की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान प्रेम सहरावत और मंच संचालन बिजेंद्र सिंह कुमिया द्वारा किया गया। कन्वेंशन मे मुख्य वक्ता राजेश शर्मा जिला प्रधान और ब्लॉक सचिव हरकेश सोरोत रहे। कन्वेंशन में सभी विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस मौके पर राजेश शर्मा जिला प्रधान ने कहा कि अभी हरियाणा में विधानसभा चुनाव का दौर चला हुआ है। पिछले 10 वर्ष में सरकार द्वारा कर्मचारियों की अनदेखी है और उनकी मांगों को नहीं माना है तथा सभी आंदोलन को सत्ता के नशे में बलपूर्वक कुचला है। आज हथीन विधानसभा-82 से खड़े हुए कई पार्टियों के प्रत्याशियों को भी सर्व कर्मचारी संघ, हथीन ब्लाक कमेटी द्वारा अपना 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा संघ की जायज़ मांगो को नकारा है। उसमें चाहे कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की मांग हो, सातवें वेतन की विसंगतियों को दूर करने, आठवीं वेतन को लागू करने इन सभी का विरोध करने में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। सर्व कर्मचारी संघ हमेशा ही कर्मचारियों की उचित मांगों को लेकर आंदोलन करता हैं और भविष्य में करता रहेगा। इस कन्वेंशन में स्वास्थ्य विभाग से ब्लॉक कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, कृष्ण, बिजली विभाग से सब यूनिट प्रधान राशिद खान, रमेश चंद, जेकम, नगर पालिका यूनियन से दीपक टांक जिला प्रधान, पशुपालन विभाग से कृष्णा जिला प्रधान, पब्लिक हेल्थ यूनिवर्स से भूदेव शर्मा, विपिन शर्मा, हरियाणा अध्यापक संघ से नरेंद्र ब्लॉक प्रधान आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे और अपने विचार कर्मचारियों के साथ सांझा किया।
Comments