तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 72 माइक्रो आब्जर्वर किए नियुक्त व 29 माइक्रो आब्जर्वर को रखा रिजर्व श्रेणी में नूंह, 20 सितंबर- हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को लघु सचिवालय के का
ंफ्रेंस हाल में सामान्य पर्यवेक्षक जे. मंजूनाथ व अवधेश कुमार तिवारी की उपस्थिति में जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में स्थित क्रिटिकल मतदान केंद्रों के लिए भवन वाइज माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से की गई। इस रेंडमाइजेशन के तहत तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 72 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए तथा 29 माइक्रो आब्जर्वर को रिजर्व श्रेणी में रखा गया है। रेंडमाइजेशन के तहत क्रिटिकल बूथों के लिए भवज वाइज नूंह विधानसभा क्षेत्र में 22, फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में 33 तथा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 17 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं तथा नूंह के लिए 9, फिरोजपुर झिरका के लिए 13 तथा पुन्हाना के लिए 7 माइक्रो आब्जर्वर को रिजर्व की श्रेणी में रखा गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश अशोक कुमार ने बताया कि रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत आज जो आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है, उसकी आगामी 24 सितंबर को प्रात: 10 बजे लघु सचिवालय के मीटिंग हाल में रिहर्सल करवाई जाएगी तथा उन्हें चुनाव संबंधी डयूटी व जिम्मेदारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। रिहर्सल में सभी माइक्रो आब्जर्वर की उपस्थित जरूरी है, इसलिए सभी को इसकी जानकारी भेज दी गई है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसीयूटी अनिरुद्ध यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments