कांग्रेस प्रत्याशी को फिर बड़ा झटका, सैंकड़ों समर्थक हबीब हवननगर के नेतृत्व में इनेलो में शामिल

Khoji NCR
2024-09-15 11:37:03

खोजी साहून खांन गोरवाल फिरोजपुर झिरका, 15 सितंबर: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं। रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी के विभिन्न गांवों से आए समर्थक हब

ब हवननगर के नेतृत्व में इनेलो (इंडियन नेशनल लोकदल) में शामिल हो गए। इन लोगों में गोकुलपुर,बड़ेड, खेड़ी कलां, हसनपुर,सिसोना के लोग शामिल थे। हबीब हवननगर ने इन सभी का इनेलो में स्वागत किया और पार्टी में उनके हितों की रक्षा का भरोसा दिलाया। इनेलो में शामिल होने वाले लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी पर जनता को पिछले पांच सालों तक गुमराह करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि कांग्रेस विधायक ने जनता की अपेक्षाओं को नजरअंदाज किया है और इलाके को बर्बादी की तरफ धकेला है इसलिए अब लोग बदलाव की मांग कर रहे हैं। हवननगर ने जनता से वादा किया कि वह इस समर्थन व इस पगड़ी को लाज को हमेशा बरकरार रखेंगे। इसी बीच, हबीब हवननगर ने ईमान नगर गांव व बड़कली चौक पर जनसंपर्क अभियान के दौरान माताओं, बहनों और बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहां उपस्थित लोगों ने फूल मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। हवननगर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनका समर्थन ही उनकी ताकत है और वह हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे। इनेलो के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए हबीब हवननगर ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा बुजुर्गों और वंचित वर्गों के हितों का ध्यान रखा है। उन्होंने याद दिलाया कि हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन की शुरुआत भी इनेलो सरकार के कार्यकाल में ही हुई थी। उन्होंने वादा किया कि यदि इनेलो की सरकार बनी, तो बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाकर 7500 रुपए प्रति माह किया जाएगा। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान हवननगर ने जनता से अपील की कि वे आगामी चुनाव में इनेलो का समर्थन करें ताकि क्षेत्र का समुचित विकास हो सके और हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित किया जा सके।

Comments


Upcoming News