हथीन/माथुर : पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने एक मुट्ठी अनाज योजना के अन्तर्गत नागरिक अस्पताल में भारत विकास परिषद के द्धारा चलायी जा रहे अन्नपूर्णा भोजनालय की मदद से नागरिक अस्पताल पलवल में
पस्थित सैकड़ों मरीजों को निशुल्क भोजन करवाया। कार्यक्रम का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल, क्लब के वरिष्ठ सदस्य प्रमोद शर्मा एवं सीमा शर्मा ने किया। विकास मित्तल ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति व्यर्थ खर्च न करके जरुरतमंदो को मदद करके या निशुल्क खाना खिला कर भी पुण्य का भागी बन सकता है।प्रत्येक व्यक्ति को अपने विशेष दिन जैसे जन्मदिन, शादी की सालगिरह, किसी पूर्वज की पुण्यतिथि आदि को विशेष मनाने के लिए श्रद्धापूर्वक मन में पुर्ण विश्वास रखकर विद्वान, अतिथि, अपने माता पिता , आचार्य, जरूरतमंदों आदि की सेवा करनी चाहिए। उन्होने यह भी बताया कि अन्नपूर्णा भोजनालय में कोई भी व्यक्ति आकर अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह आदि विशेष अवसरों पर मरीजों को निशुल्क भोजन करवा सकता है। अन्नपूर्णा भोजनालय के संयोजक और भारत विकास परिषद के पूर्व प्रधान हेम चन्द मंगला ने क्लब का धन्यवाद करते हुए कहा कि मानव सेवा सर्वोपरि है। सभी को आगे आकर सेवा कार्य में हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ सदस्य अनिल मोहन मंगला, अल्पना मित्तल, सुनील, मोहन, रेणु, विकल्प मित्तल, रुद्रनारायण मित्तल आदि ने विशेष सहयोग दिया।
Comments