तावडू, : जिला योजनाकार अधिकारी वेद प्रकाश के आने के बाद अवैध कलोनी बनाने वालों में हडक़ंप मच गया है। वहीं गत सोमवार जिला नगर योजनाकार अधिकारी वेद प्रकाश ने कुर्सी संभालते ही, जिले भर में काटी जा
रही अवैध कॉलोनियों की लिस्ट मंगाकर धरातल पर कार्रवाई शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिला नगर योजनाकार अधिकारी का अतिरिक्त जिम्मा संभाल रहे आर.एस.बाट के ढु़लमुल रवैए के चलते जिले में अवैध रूप से कालोनी काटने वालों का करोबार फल-फूल रहा था। लेकिन जैसे ही सोमवार को नए जिला योजनाकार अधिकारी ने आते ही यहां की कई कालोनियों में चल रहे अवैध निर्माण पर प्रशासन का नीला पंजा चलाया तभी से इन अवैध भू-माफियाओं की सांसे फूलने लगी हैं। पिछले दो दिनों में ही उन्होंने जिले के गांव खेड़ला,नल्हड़ के साथ नूंह के शहरी क्षेत्र में करीब 32 एकड़ भूमि पर काटी जा रही अवैध कालोनियों पर कार्रवाई करते हुए 29 डीपीसी, एक निर्मार्णाधीन ईमारत सहित रास्तों को खुर्द-बुर्द कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।
Comments