छपेड़ा, नूंह, छ्छेड़ा, किरा आदि के सैंकड़ों लोगों ने इनेलो, बीजेपी छोड़ कांग्रेस को दिया समर्थन

Khoji NCR
2024-09-15 11:12:21

आफताब ने मांगा हर नूंहवासी का समर्थन, कहा नूंह का करेंगे मिलकर विकास खोजी साहून खांन गोरवाल जैसे जैसे चुनाव की तारीख नज़दीक आ रही है वैसे वैसे कांग्रेस मजबूत होती जा रही है, दिन प्रतिदिन मि

रहे जन समर्थन से नूंह में मुकाबला एक तरफा नजर आ रहा है। भले ही जाकिर हुसैन के पुत्र दल बदल कर इनेलो से चुनाव लड़ रहे हों लेकिन उनके पिता जाकिर हुसैन का अभी भी बीजेपी में बने रहना लोगों के हजम नहीं हो रहा है। अधिकांश लोग इसे बीजेपी इनेलो की मिलीभगत मानकर कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं। शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर किरा गांव के लोगों का समर्थन मिला, गांव के पूर्व सरपंच महेश, धर्मेंद्र छपेड़ा , राकेश सलम्बा , विक्रम सलम्बा , बिरजेश बड़का , मनोज पल्ला, दिनेश खेड़ा,पवन, रमन, आकाश किरा , अमित, सन्नी, रघुवीर, रिंकू पल्ला, कृष्ण पल्ला, मुकेश, दिनेश, मनोज, मुकेश आदि ने बीजेपी इनेलो आदि छोड़ कर कांग्रेस को समर्थन दे दिया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को छपेड़ा गांव में तीन अलग अलग जगह स्मार्थन मिला जहां पंडित रामनारायण, पंडित दौलतराम शास्त्री, रोहताश पंडित, तेजराम, बुद्धि पंडित, उत्तर सिंह यादव, बाबूराम पंडित, लोकेश पंडित, चौ० बुद्ध सिंह, चौ० महावीर, कुलदीप, नवल सिंह, कन्हैया पंडित, रामप्रसाद प्रजापत, गिधर, राज, राजबीर, भगत सिंह, जयराम सरपंच, दालचंद सरपंच, राधे बाल्मीकि, नवल, देवकरण, बाल मुकुंद, तरुण शर्मा कार्यकारणी सदस्य बीजेपी, राजू बाल्मीकि, महेंद्र बाल्मीकि, संजय, राधे, अरुण, इंदर प्रजापति, जसराम मेम्बर, राम प्रशाद मेम्बर, दीपक बाल्मीकि आदि ने बीजेपी इनेलो आदि दलों को छोड़कर कांग्रेस में आस्था जताई। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को छ्छेड़ा में चमन, सुभाष, कृष्ण, सोनू, विनोद आदि के परिवारों का समर्थन मिला जिन्होंने इनलो, बीजेपी आदि दलों को अलविदा कह दिया। वहीं पीसीसी सदस्य महताब अहमद की मौजूदगी में नूंह के सद्दीक नगर में दर्जनों लोगों ने बीजेपी इनेलो को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया जिनमें हाजी अलादीन, मौहम्मद मुस्तुफा मास्टर, इमरान पार्षद, मास्टर ताहिर, ताहिर मालबया, हाजी इब्राहिम, असगर वकील, राशिद आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। वहीं शुक्रवार रात अलालपुर गांव में हामिद हुसैन, सेरू, हसीन , हारून, जकरिया , अय्या खान, अय्यूब, फारुख, सकील, रफीक, जोहरद्दीन, इसराइल, जानू, ईन्ना, जैद, आबिद, इरफ़ान, अरशद, जाकिर, फकरू , असगर आदि ने बीजेपी इनेलो आदि छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया। इसके अलावा गांव छोटी मेवली में हाजी नुर्द्दीन, हाजी सारिफ, हक्कू, अली मोहेद, अकबर, फजरू, हाजी सहाबू, हाजी आसू, नसरुद्दीन, सत्तार, हाफिज आमीन, मुबीन घुटमल, अरसद, इनामुल जमालुद्दीन, जेकम आदि ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया। शुक्रवार देर रात कांग्रेस को फिरोजपुर नमक गांव में रमजान, जुम्मे खां, इसराइल, आसीन, कासम, हनीफ, डा असलम, शाह जहां, हाफिज अकबर, जहांगीर, मजीद, एजाज, रघुवीर, मुबीन कुरैशी, शहीद, हफीज, बशीर, इशाक, शौकत, शेरू, फौजी मुबारिक, लियाकत अली सहित दर्जनों परिवारों का समर्थन मिला जिन्होंने बीजेपी जेजेपी इनेलो को अलविदा कहा। कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने कहा कि बीते दस सालों के भाजपाई कुशासन से लोग त्रस्त हो चुके हैं और बीजेपी की नीति, नीयत और नेतृत्व से नाराज़ होकर इलाके के विकास की बाट जोह रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार राजनीति में पक्ष विपक्ष से अलग हटकर इलाके और लोगों के हितों को सर्वोपरि मानकर फैसला करने का समय आता है। आज वही वक़्त है फैसले लेने का और लोगों को कांग्रेस के और विधायक के हाथ इसलिए मजबूत करने की जरुरत है ताकि लोगों के हितों की रक्षा की जा सके। संविधान और लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए यही समय की मांग भी है। कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने कहा कि कुछ लोग इनेलो की कमीज और बीजेपी की पैंट पहन कर वोट विभाजित करने का दावा कर रहे हैं दरअसल ऐसे लोग जनता द्वारा नकारे जाने से अपना संतुलन खो रहे प्रतीत होते हैं। उन्होंने कहा कि लोग जिस तरह से उन्हें व कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं वो ऐतिहासिक है, इसके बदलें में लोगों को भरपूर विकास मिलेगा।

Comments


Upcoming News