खोजी साहून खांन गोरवाल नूंह, 11 सितंबर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नेहा गुप्ता ने बुधवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नूंह में आयोजित कार्यक्रम के
ाध्यम से जिला नूंह की बालिकाओं को स्वास्थ्य लाभ की जानकारी देने के उद्देश्य से स्वस्थ बेटी-सुरक्षित भारत अभियान का शुभारंभ किया। सीजेएम ने कहा कि डालसा द्वारा इस अभियान के तहत जिले के विद्यालयों में बालिकाओं के स्वास्थ्य लाभ के लिए हेल्थ कैंप लगवाए जाएंगे। साथ ही इन कैंप में बालिकाओं को विभिन्न बीमारियों से बचने, साफ-सफाई रखने, मासिक धर्म के दौरान क्या सावधानी बरतें, पोषण व खानपान के संबंध में जानकारी दी जाएगी और उनके स्वास्थ्य की जांच भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को स्कूल शिक्षा के दौरान ही स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देना बहुत आवश्यक है, ताकि वे स्वयं भी विभिन्न बीमारियों से बच सकें तथा घर-परिवार की अन्य महिलाओं को भी इस संबंध में जानकारी देकर उन्हें भी विशेष सावधानी बरतने बारे जागरूक कर सकें। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को उम्र बढ़ने के साथ ही अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस कार्यक्रम में पीएंडजी कंपनी की सीनियर डायरेक्टर मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव इशा मल्होत्रा ने बताया कि जिला के प्रत्येक स्कूल में बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर आयोजित वर्कशॉप के माध्यम से जागरूक किया जाएगा तथा सत्र में उपस्थित रहने वाली कक्षा छठी और कक्षा सातवीं की बालिकाओं को सैनिटरी नैपकिंस पैड फ्री बांटे जाएंगे। लाइव डेमो व प्रजेंटेशन के माध्यम से बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान क्या-क्या सावधानी रखी जाएं और किस तरीके से स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाए, के बारे में विस्तृत से दी जाएगी। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आज के कार्यक्रम के दौरान 339 छात्राओं को सैनिटरी नैपकिंस बांटे गए। इस मौके पर विद्यालय की इंचार्ज सुमित्रा और अन्य अध्यापिकाएं उपस्थित रही। मेडिकल जांच टीम से डॉक्टर कीर्ति, डॉक्टर रुखसार उपस्थित रही, जिन्होंने बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच की और जिन बालिकाओं में हीमोग्लोबिन की कमी मिली, उन्हें सप्लीमेंट्स दिए गए, ताकि उनके हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ सके। शिक्षा विभाग से जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि डालसा के द्वारा यह एक बेहतरीन पहल है, जो शिक्षा विभाग के साथ मिलकर बालिकाओं के स्वास्थ्य के लिए कार्य कर रहा है। भविष्य में इसके बहुत शानदार परिणाम आएंगे और स्कूलों में ही बालिकाओं को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
Comments