निगम को हुआ 28 हजार का नुक़सान हथीन / माथुर : हथीन क्षेत्र में काफी समय से बिजली तार एवं ट्रांसफार्मर चोरों का गिरोह सक्रिय है। स्थिति यह बनी हुई है महिना - दो महिना में अक्सर हथीन , उटावड़ व बहीन थ
ाना में ट्रांसफार्मर अथवा एचटी लाइन चोरी की एफआईआर दर्ज होती रहती हैं। अज्ञात चोर इतने शातिर हैं कि वे अपनी जान जोखिम में डालकर बेखौफ चलती लाइन से ट्रांसफार्मर अथवा बिजली की तार चोरी करने में माहिर हैं। दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ की शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर तो अवश्य दर्ज कर लेती है लेकिन अज्ञात चोरों तक नहीं पहुंच पाती। यही कारण है कि अज्ञात चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। और बिजली के तार अथवा ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कडी में बहीन थाना में मंगलवार को एक और मामला दर्ज हुआ है। दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम हथीन के एसडीओ कुलदीप यादव ने बहीन थाना में लिखित रूप में शिकायत कर कहा है कि 27 जून,2024 को रात करीब 12 बजे तुलसी पुत्र टुन्नी निवासी बहीन के तार (एचटी) लाइन के करीब 03 एसपीयू (450 - 500) मीटर चोरी हो गए हैं। जिनकी अनुमानित कीमत 26 हजार से 28 हजार रुपए है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ 136 ईसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई सुखवीर ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच और अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।
Comments