राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 सितंबर को : सीजेएम मेनका सिंह

Khoji NCR
2024-09-10 11:44:33

हथीन, पलवल व होडल की अदालतों में किया जाएगा अधिक से अधिक लंबित केसों को निपटाने का पूर्ण प्रयास हथीन/माथुर : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव मेनका सिंह ने बत

या कि आगामी 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करके अधिक से अधिक केसों के निपटाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। सीजेएम मेनका सिंह ने बताया कि शनिवार को हथीन, पलवल व होडल में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में केसों को निपटान के लिए विभिन्न 07 बैंचों का गठन किया गया है। बैंच में न्यायाधीश तथा सदस्य अधिवक्ता को शामिल किया गया है। अधिक से अधिक लंबित व प्री-लेटिगेटिव केसों को लोक अदालत में निपटाना लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य है। सीजेएम ने बताया कि 14 सितंबर को हथीन, पलवल व होडल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक संबंधी मामले, मनी रिकवरी केस, लेबर डिस्प्यूट, बिजली व पानी बिल के संबंधी मामले, आपराधिक, वैवाहिक तथा अन्य दावे संबंधी केसों का निपटान किया जाएगा।

Comments


Upcoming News