हथीन/माथुर : साईबर क्राईम थाना प्रभारी निरिक्षक नवीन कुमार की टीम ने साईबर ठगी पर प्रहार करते हुए वर्क फ्रॉम होम जॉब का लालच देकर लोगो के साथ ठगी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एक ठग को गि
फ्तार करने मे सफलता हासिल की है। पुलिस मामले की पूरी गहराई से जांच कर रही है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार के अनुसार थाना साईबर क्राईम मे तैनात सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह को फर्जी Apps वा साइबर अपराध करने वाले संदिग्ध अपराधियों कि तलाश के दौरान विश्वनीय सुत्रो से सुचना प्राप्त हुई कि एक नौजवान लडका जो बिहार का रहने वाला है और अभी दिल्ली मे किराये पर रहता है जो कि उसके सहअपराधी बिहार मे बैठ कर फ्रोर्ड करते और वो लड़का वा उसके अन्य साथी लोगो से ठगे हुऐ फ्रोड के पैसों को अलग-अलग राज्यों मे जाकर जैसे दिल्ली, फरिदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, मेवात, राजस्थान मे ATM से निकालते है ताकी पुलिस को गुमराह किया जा सके। जो की Apps से लोगों के मोबाईल नम्बर निकालते है और अपने साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त मोबाईल नबरों पर एक फर्जी मोबाईल फोन से WhattApp कॉल करते है और Work From Home Job का लालच देकर Task Fraud करते है और लोगों को लालच मे लेकर उनसे लाखों रुपयों का फ्रोर्ड करते है। इन लोगों द्वारा पूरे भारत मे इस प्रकार का अपराध मोटी रकम का फर्जीवाडा करने की नियत से किया जा रहा है। दिनांक 09-09-2024 को उनमे से एक लडका जिसका नाम कृष्णा सिहं जिला मधेपूरा बिहार का रहने वाला है दिल्ली से पलवल, फरिदाबाद ATM से पैसा निकाले वा अपने अन्य साथी से मिलने पलवल आगरा चौक पर आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौका स्थान नजदीक आगरा चौक पलवल SBI ATM के बाहर खडे युवक को काबू किया जिसने अपना नाम कृष्णा सिहं पुत्र अशोक विद्यार्थी ग्राम पोस्ट मटाई नजदीक अनिल मैडिकल स्टोर जिला मध्यपुरा बिहार बतलाया। बरामदगी आरोपी कृष्णा से मिले बैग को चैक करने पर भिन्न बैंको की कुल 15 पास बुक व 11 बैंको की चैक बुके मिली है जिनमे से 8 बैंक पासबुक व 5 बैंक चैक बुक कृष्णा वासी बिहार के नाम पर ही भिन्न भिन्न बैंको की पाई गई है। इसके अलावा तीन मोबाईल फोन बरामद हुए। वारदात का तरीका पूछताछ पर आरोपी ने बताया की Task Fraud उपरांत इन सब बैंक खातो को वह खुद या उसके साथी लोगों से ठगी किए गए पैसों को डलवाने के लिए प्रयोग किया जाता है और पैसा आने पर हम जहाँ पर रहते है वहा से दुर जाकर ATM से रूपये निकाल कर आपस मे बांट लेते है। जाँच पड़ताल NCRP Portal पर चैक करने पर आऱोपी क़ष्णा उपरोक्त के भिन्न बैंक खाता नंबरो के खिलाफ अभी तक की जाँच में विभिन्न राज्यों में 9 शिकायते दर्ज रजिस्टर होनी पाई गई है। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 316(2), 319(2), 318(4) BNS 2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रभारी थाना ने आगे बतलाया कि एसपी महोदय के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए ASI देवी सिंह के नेतृत्व में गठित आगामी जांच इकाई द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है। वारदात मे प्रयोग मोबाईल फोन बरामद करने के लिये व आरोपी से साईबर ठग्गी द्वारा किये रूपयो की बरामदगी हेतू आरोपी को आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। इस पूरे नेटवर्क से जुड़े किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
Comments