सड़क दुर्घटना में मृत्यु के पश्चात खाताधारक की नॉमिनी पत्नी को एसबीआई मैनेजर ने सौंपा 20 लाख का चेक।

Khoji NCR
2024-09-06 12:01:17

पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। शहर के एसबीआई बैंक में एक खाता धारक की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के पश्चात। भारतीय स्टेट बैंक की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा(पी ए जे ) के अन्तर्गत 20 लाख का बीम

ा का एक चेक बैंक उपभोक्ता की पत्नी को शाखा प्रबंधक मैनेजर की टीम द्वारा परिजनों के समक्ष दिया गया। जानकारी देते हुए भारतीय स्टेट बैंक फिरोजपुर झिरका शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा(पी ए जे ) के अन्तर्गत 20 लाख का बीमा किया जाता है। यह सुविधा एक साल के लिए एक मुश्त एक हजार रुपए के भुगतान पर उपलब्ध है। इस बीमा में नीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उसके नामिनी को 20 लाख रुपए का भुगतान बीमा पॉलिसी के अंतर्गत किया जाता है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि शुक्रवार को इसके अंतर्गत एक लार्भाथी कुमारी सोकीना पत्नि सरतार निवासी घाटा शामसाबाद का 20 लाख रुपए का एस बी आई जनरल इंश्योरेंस कोऑपरेटिव लिमिटेड का चैक प्रदान किया गया । सरतार की एक सड़क दुर्घटना में गत 28 फरवरी को दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेसवे पर मृत्यु हो गई थी। सरतार ने यह पालिसी दो महीने पहले ही भारतीय स्टेट बैंक की फिरोजपुर शाखा से ली थी और जामिनी अपनी पत्नी सोकीना को बनाया हुआ था। इस मौके पर प्रताप चंद ,चन्द्र भूषण, उप प्रबंधक नवीन कुमार, पंकज सिंह, उप प्रबंधक दिनेश कुमार, रामजस चिराग मेहता,तरुण कुमार सहित बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News