विधानसभा चुनाव 2024: सफलता पूर्वक मतदान कराने के लिए तकनीकी कुशलता जरूरी : उपायुक्त

Khoji NCR
2024-09-06 11:35:18

सभी पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण आवश्यक नूंह, 6 सिंतबर - उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा।

िला में निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पूर्ण करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नियामवली व समयसारिणी का अनुसरण करना सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए अति आवश्यक है। मतदान प्रक्रिया व चुनावों से संबंधित अन्य कार्यों को निर्धारित नियमावली के तहत समयसारिणी के अनुरूप पूरा करवाने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए शनिवार व रविवार को राजकीय शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज नल्हड़ के ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण शिविर आयोजित जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में सेशन वाइज़ सभी पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया से संबंधित नियमों की जानकारी देने के साथ साथ ईवीएम व वीवीपैट की हैंडलिंग के लिए तकनीकी रूप से भी कुशल बनाया जाएगा।

Comments


Upcoming News