पॉवर हाउस हथीन के लिए 14 किलोमीटर नई लाइन बिछाई जाएगी

Khoji NCR
2024-09-06 11:31:54

हथीन/माथुर : पॉवर हाउस हथीन की ओवर लोडिंग समस्या के समाधान के लिए हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम ने पलवल स्थित मेघपुर पॉवर हाउस से 14 किलो मीटर लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए प्रसारण निगम ने टेंडर ज

री कर दिया है। निगम के कार्यकारी अभियंता हंसराज ने बताया कि टेंडर लेने वाली एजेंसी ने लाइन बिछाने के लिए सामान मंगा लिया है। अभी खेतों में पानी खड़ा है। पानी सूख जाने पर लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नई सम्प्रेषण बिजली लाइन में विदेश से आयात होने वाले कंडक्टर एवं अन्य लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर 15 से 20 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नई लाइन के चालू होने के बाद हथीन पॉवर हाउस की दुगनी क्षमता की एम्पियर लोड ले सकेगा।इससे ओवर लोड की समस्या नही होगी। हथीन पॉवर हाउस में इससे पूर्व दो करोड़ रुपए के बजट का नया ट्रांसफार्मर भी लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि हथीन पॉवर हाउस में वर्ष 2000 में लाइन बिछाई गई थी। यह लाइन उस समय की जरूरत के हिसाब से लगाई गई थी। अब आबादी बढ़ने से बिजली की जरूरतें भी बढ़ गई हैं। पुरानी लाइन नई जरूरतों के मुताबिक काम नही कर पा रही है।इस कारण पॉवर हाउस ओवर लोड रहता है। क्षेत्र के सभी 17 फीडर एक साथ नही चल पा रहे हैं। रोस्टर से कई फीडर बन्द करने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि नई लाइन बिछाने के बाद ओवर लोडिंग की समस्या नही होगी। कार्यकारी अभियंता हंसराज ने बताया कि अगले दो महीने में लाइन बिछाने का काम पूरा कर दिया जाएगा।

Comments


Upcoming News