जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने 9 बेजुबान पशुओं को ठूस- ठूस कर भर कर ले जाने के आरोप में पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार। थाना शाहबाद पुलिस ने क्रूरतापूर्ण पशुओं को ठूस-ठूस कर भर कर ले जाने के आरोप में स
हन सिंह पुत्र निर्मल सिंह वासी समराला लुधियाना, भूरी सिंह पुत्र नेक राम वासी बोड़ला जगदीशपुरा आगरा व रहिश पुत्र साबुदीन वासी अजामपाड़ा आगरा को काबू करके उनके कब्जे 8 भैंसे व एक झोटा को मुक्त करवाया। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी| यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 6 जनवरी 20201 को उप निरीक्षक वेद प्रकाश, हवलदार रणबीर सिहँ , सन्दीप कुमार व सिपाही प्रदीप कुमार प्राईवेट गाड़ी में बराडा चौंक पर मौजुद थे कि पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली कि एक ट्रक नम्बर PB10-FF-4675 जो कि अम्बाला की तरफ से शाहबाद से लाडवा होते हुए यु. पी. की तरफ जाएगा जिसमे 08 भैंस व एक कटडा ठुंस-ठुंसकर भरी हुई है । जिस सुचना पर पुलिस ने बराडा रोड पर नाकाबंदी शुरू कर दी| कुछ समय बाद अम्बाला की तरफ से ट्रक नम्बर PB10-FF-4675 आया । जिसको पुलिस टीम ने रोककर उसके ड्राईवर से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सोहन सिहँ पुत्र निर्मल सिहँ निवासी समराला, जिला लुधियना,पंजाब बताया और ट्रक में बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम भूरी सिहँ पुत्र नेक राम निवासी गाँव बोधला, जिला आगरा व रहीश पुत्र साबूदीन निवासी आजमपाडा, जिला आगरा बताया| ट्रक को चैक करने पर ट्रक में से 08 भैंस और एक कटडा बरामद हुआ । जिनके सीग मुंह वा पांव बंधे हुए थे । आरोपियों के विरुद्ध थाना शाहबाद में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनको बाद में पुलिस बेल पर रिहा किया गया।
Comments