आगामी श्री रामलीला मंचन को लेकर कलाकारों की रिहर्सल शुरू

Khoji NCR
2024-09-06 11:11:54

श्री रामलीला मंचन के प्रदर्शन को बेहतरीन बनाने के लिए एक महीने तक चलेगी रिहर्सल पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। विजयदशमी के पर्व को लेकर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी श्री रामलीला मंच

को लेकर कलाकारों की रिहर्सल शुरू हो गई है। नवनियुक्त निर्देशक नरेंद्र हंस ने शहर के ही बच्चों को रामायण के पात्रों से संबंधित किरदारों का चयन कर कलाकारों को तैयार किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप में राम हर्षित सोनी, लक्ष्मण उज्जवल गोयल, सीता भारत सोनी, हनुमान कुलदीप कुमार, रावण अशोक शर्मा अभिनीत करते हुए नजर आएंगे।श्री रामलीला मंचन के प्रदर्शन को बेहतरीन बनाने के लिए सभी कलाकार श्री रामलीला मंच पर नित्य प्रतिदिन रिहर्सल के लिए आते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं। बीते रात करीब दस बजे श्री रामलीला रंगमंच के कलाकार मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार की लीला की रिहर्सल करते नजर आए। वहीं निर्देशक नरेंद्र हंस एवं उपनिदेशक संदीप अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पारंपरिक एवं अनुशासन रूप से भगवान श्री राम लीला का मंचन किया जाएगा। जिसमें इस बार शहर के नए बच्चों के चहरे अभिनय करते नजर आएंगे। उन सभी नए पुराने कलाकारों के साथ कड़ी मेहनत की जा रही है और नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कलाकारों को वादन संगीत देने के लिए ढोलक, हरमुनियम एवं नक्करा कलाकार भी आमंत्रित किए गए हैं। इस अवसर पर पूर्व महानिदेशक सुभाष सर्राफ, घनश्याम दास सेन, राजू सोनी, चिराग गोयल, अंशुल गोयल, मनोज इंदौरिया, दीपक गोयल, शिवा सोनी, अनमोल सिंगला, विजेंदर कुमार सहित काफी संख्या में श्री रामलीला रंगमंच के कलाकार मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News