जलझूलनी ग्यारस पर्व 14 सितंबर को मनाया जाएगा: अमित सिंघल

Khoji NCR
2024-09-06 11:08:56

पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका । आगामी 14 सितंबर को जल झूलनी ग्यारस का पर पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके उपलक्ष्य में शहर के श्री सीताराम जी मंदिर से ठाकुर जी महाराज की पालकी शहर क

मुख्य बाजारों से शोभायात्रा के साथ बैंड बाजो की धुन पर निकल जाएगी। उक्त जानकारी युवा सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष अमित सिंघल ने दी। जानकारी देते हुए अमित सिंघल ने बताया कि जलझूलनी ग्यारस को लेकर शहर के मुख्य बाजारों को रंग बिरंगी लडियों ,तोरण द्वार से सजाया जा रहा है । इसके अलावा शहर के श्री सीताराम मंदिर से 14 सितंबर शनिवार को एक भव्य शोभा यात्रा ठाकुर जी महाराज की पालकी के साथ निकली जाएगी। जो शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई सिविल लाइन रोड स्थित श्री सीताराम जी बगीची पर पहुंचेगी और रात्रि पुनः श्री सीताराम मंदिर में पहुंचेगी। जिसमें मथुरा वृंदावन कोसीकला की भव्य झांकियां के द्वारा अद्भुत कला का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा विख्यात बैंड के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। बैंड के मधुर भजनों को गाने वाले कलाकारों द्वारा शहर में अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा जाएगा । उन्होंने बताया कि मंदिर समिति द्वारा जलझूलनी ग्यारस के पर्व को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।

Comments


Upcoming News