हथीन के गांव मिंडकोला में डागर पाल के ऐतिहासिक नंददास बाबा के झिरी वाले मंदिर पर दयोज का मेला संपन्न हुआ। भारी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने बाबा के चरणों में हाजिरी लगाकर अपनी मन्नत मांगी।
ेर शाम तक मंदिर पर भारी भीड़ रही। मंदिर पर पूजा में देशी घी की कचौड़ी चढाई गई।दिन भर मंदिर पर भजन गायक भजन प्रस्तुत करते रहे। शाम को विशाल दंगल का आयोजन किया गया। यह दंगल लगभग पिछले 36 वर्षों से लगातार चला आ रहा है। दंगल मे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल कमेटी व पुलिस प्रशासन द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई। 1100 रुपये से लेकर 21000 हजार व 31000 रुपये तक पहलवानों की कुस्तियां कराई गई। पहलवानों की कुस्तियां काफी अच्छी रही वहीं बडी कुस्तियां कडे मुकाबले के साथ बराबर रही। इस मौके पर जेजेपी हल्का अध्यक्ष सुखराम डागर, नरेश पहलवान, राजेन्द्र पहलवान, रन्नी पहलवान, ईश्वर पहलवान, कल्लू, धर्म मेम्बर, सुखराम नम्बरदार, सुन्दर डागर आदि मुख्य रूप मौजूद रहे।
Comments