जिला की तीन विधानसभा सीट के चुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया : धीरेंद्र खड़गटा

Khoji NCR
2024-09-05 11:14:53

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा नामांकन कक्ष 100 मीटर के दायरे में वाहन रहेंगे प्रतिबंधित वीरवार को किसी भी उम्मीदवार ने नहीं किया अपना नामांकन दाखिल खोजी साहून खांन गोरवाल नूंह, 5 सितं

र। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के तहत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों (पुन्हाना, फिरोजपुर- झिरका व नूंह) के लिए गुरुवार 12 सितंबर तक नामांकन फार्म प्राप्त किए जाएंगे। नामांकन पत्र 5 सितंबर से ही भरने शुरू हो गए हैं लेकिन वीरवार को किसी भी उम्मीदवार ने चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल नहीं किया। उन्होंने कहा कि पुन्हाना, नूंह, फिरोजपुर- झिरका व विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन फार्म संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के स्तर पर भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस व शनिवार के दिन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। केवल रविवार का अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा कि नामांकन कक्ष से 100 मीटर के दायरे में वाहन लाने पर प्रतिबंध रहेगा व नामांकन के वक्त नामांकन करने वाले व्यक्ति के साथ केवल चार व्यक्तियों को नामांकन कक्ष में आने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया की नामांकन जिस कक्ष में होंगे वह पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग की सुविधा एप व वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन भी नामांकन पत्र भरा जा सकता है। ऑनलाइन नामांकन पत्र की हार्ड कॉपी संबंधित आरओ कार्यालय में जमा करवानी अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव नामांकन की प्रक्रिया गुरूवार 12 सितंबर तक चलेगी तथा शुक्रवार 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। इसी प्रकार सोमवार 16 सितंबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे और शनिवार 5 अक्टूबर को मतदान एवं मंगलवार 8 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल अनुसार तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के नियम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, उन्होंने नामांकन पत्र भरने से पूर्व नामांकन करने वाले नागरिकों को ध्यानपूर्वक नियमों का अध्ययन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किया है, जहां नामांकन पत्र भरने से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Comments


Upcoming News