शिक्षक दिवस के अवसर पर बाल भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम :

Khoji NCR
2024-09-05 11:13:50

शिक्षकों के समर्पण,मार्गदर्शन व योगदान के प्रति आभार का दिन - सुंदर लाल खत्री खोजी साहून खांन गोरवाल नूंह 05 सितंबर - हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, की महासचिव डॉ सुषमा गुप्ता व उपायुक्त एवं

अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद धीरेंद्र खड़गटा के कुशल मार्गदर्शन में बाल भवन नूंह में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुंदर लाल खत्री ने बताया कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 5 सितंबर को देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन अपने शिक्षकों के समर्पण, मार्गदर्शन व योगदान के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है। यह दिन गुरु और शिष्य के रिश्ते के लिए बेहद खास होता है। शिक्षक दिवस के मौके बाल भवन में कार्यरत अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी अनिल मोरवाल द्वारा मंच संचालन किया गया। इस अवसर पर प्रोग्राम सुपरवाइजर लोकेश कुमार, प्रदीप सिंह, लोकेंद्र जैमन, ज्योति, प्रीति, हेमलता व अन्य बाल स्टाफ उपस्थित रहा।

Comments


Upcoming News