एडीसी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बैठक में दिए जरूरी दिशा-निर्देश नूंह 5 सितंबर- अतिरिक्त उपायुक्त एवं विधानसभा चुनाव में स्वीप गतिविधि के नोडल अधिकारी प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि जि
ला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक मतदाता की चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण सभी विभाग अधिक से अधिक मतदाता जागरुकता गतिविधियां आयोजित करें तथा आगामी 5 अक्टूबर को वोट जरूर डालने बारे मतदाताओं को जागरूक करें। प्रदीप सिंह मलिक अपने कार्यालय में स्वीप गतिविधियों में तेजी लाने के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र बनाने में मतदाताओं की बड़ी भूमिका है। मतदाताओं को वोट के अधिकार को समझना चाहिए तथा चुनाव में अपने मत का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग बच्चों की जागरुकता रैली, हयूमैन चैन, राहगीरी, स्कूलों, गांवों व कार्यालयों में मतदाता शपथ आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। जिला में चुनाव कार्यालय से मिलना वाला स्वीप मैटिरियल का वितरण अच्छी प्रकार से हो और इसे विभिन्न स्थानों पर चस्पा भी किया जाए, ताकि 5 अक्टूबर को चुनाव के दिन लोग बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लें। स्पोट्ïर्स विभाग मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए खेल गतिविधियां आयोजित करें तथा प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों में भी खिलाड़ियों व युवाओं को मतदान करने के प्रति जागरूक किया जाए। गांवों में युवा क्लबों के माध्यम से भी चुनाव की तिथि का प्रचार करने व वोट जरूर डालने बारे जागरूक करें। एचएसआरएलएम द्वारा स्वयं सहायतों समूहों, ग्राम संगठनों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में मतदान के अधिकार के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग भी स्वीप गतिविधियां तेज कर लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर एसीयूटी अनिरूद्ध यादव, एफएलएन कॉ-आर्डिनेटर कुसुम मलिक व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Comments