विधानसभा चुनाव के लिए 5 सितंबर से 12 सितंबर 2024 तक दाखिल होंगे नामांकन-पत्र फिरोजपुर झिरका सचिवालय में बने एसडीएम कोर्ट रूम में प्रात: 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल होंगे नामांकन पत्र फिरोजप
र झिरका, (नूंह) 4 सितंबर- विधानसभा क्षेत्र फिरोजपुर झिरका की रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम डा. चिनार चहल ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कल 5 सितंबर से आगामी 12 सितंबर 2024 तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन-पत्र फिरोजपुर झिरका सचिवालय में बने एसडीएम कोर्ट रूम में प्रात: 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। इसके लिए निर्धारित फार्म उनके कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस को प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। यह फार्म भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को नामांकन पत्र फार्म नंबर-2 बी में सभी कॉलम भरकर दाखिल करना होगा। फार्म में स्थित सभी कॉलम के भरे जाने की पूर्ण जांच करने के बाद ही फार्म जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र के साथ फार्म नंबर-26 में शपथ पत्र अवश्य देना होगा। उम्मीदवार को चुनाव खर्च संबंधी ब्यौरे के लिए बैंक में नया खाता खुलवाना होगा, जिसकी डिटेल फार्म में भरकर साथ जमा करवानी होगी तथा चुनाव में सभी प्रकार के लेन-देन इसी खाते के माध्यम से किए जाने होंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की नामांकन पत्र भरने, जमा करवाने तथा जरूरी कागजात संबंधी मदद के लिए एसडीएम कार्यालय के पास ही हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जाएगा। यहां पर उम्मीदवार या उसका प्रतिनिधि नामांकन पत्र दाखिल करने के संबंध में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकता है। नामांकन दाखिल करने के दौरान आरओ रूम में एक प्रत्याशी सहित पांच व्यक्ति ही अंदर जा सकते हैं। इससे अधिक व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सकते। इसके अलावा नामांकन परिसर के 100 मीटर के दायरे में प्रत्याशी के लिए तीन व्हीकल की ही परमिशन रहेगी, इससे अधिक वाहन अपने साथ नहीं ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के सभी कालम भरकर लाने होंगे। नामांकन पत्र 12 सितंबर तक दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य होगा और 16 सितंबर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे तथा इसके बाद 16 सितंबर को ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा तथा आठ अक्टूबर को मतगणना होगी और मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के लिए खर्च की सीमा 40 लाख रखी गई है।
Comments