मतदाता जागरुकता के लिए आयोजित होंगी स्वीप गतिविधियां- प्रदीप सिंह मलिक

Khoji NCR
2024-09-03 12:01:22

नूंह 3 सिंतबर - अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी प्रदीप सिंह मलिक ने बताया कि मतदाता जागरुकता हेतु जिले में स्वीप अभियान को और तेज किया जाएगा। स्वीप गतिविधियों को तेज करने क

े लिए विभिन्न विभागों की ड्यूटी लगाई है जो विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को उनके मतदान अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करेंगे। प्रशासन का प्रयास है कि स्वीप गतिविधि आयोजित कर आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के लिए एक विस्तृत प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान के अंतर्गत जिले की सभी तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। ये गतिविधियां मतदाता शिक्षा, प्रशिक्षण और जागरूकता के विभिन्न पहलुओं को कवर करेंगी, जिससे हर वर्ग के लोगों को चुनाव प्रक्रिया और उनके मतदान अधिकारों के बारे में जानकारी मिल सके। स्कूलों, कॉलेजों, पंचायतों और अन्य सामाजिक संस्थाओं को शामिल किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं तक जागरूकता अभियान की पहुंच हो सके। स्वीप गतिविधियों में शिक्षण संस्थाओं को ज्यादा से ज्यादा शामिल किया जाएगा, ताकि युवाओं को अधिक से अधिक सहभागी बनाया जा सके।

Comments


Upcoming News