होडल, डोरीलाल गोला अपनी मांगों को लेकर सरकार से नाराज़ चल रहे किसानों ने होडल के ऐतिहासिक सती सरोवर पर बैठक आयोजित कर सरकार के खिलाफ़ रोष व्यक्त किया। बैठक का आयोजन अखिल भारतीय किसान सभा होड
ब्लॉक के तत्वाधान में आयोजित कि गई। बैठक कि अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान उदय वीर ने की जबकि संचालन सचिव रमनलाल पंखिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए दरियाब सिंह बंचारी ने बताया कि सरकार कि अनदेखी के कारण किसानों कि आर्थिक स्थिति दयनीय हालत में है। चुनाव के समय तो राजनैतिक दल किसानों से अनेकों लोक लुभावने वादे करते हैं लेकिन सत्ता में आने के बाद राजनैतिक दल घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा नहीं करते वर्तमान सरकार ने भी स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, किसानों कि कर्ज माफ़ी जैसे अनेकों वादे किए लेकिन केवल खाना पूर्ति अलावा एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने बताया कि होडल में किसानों कि क्षेत्रीय स्तर पर भी काफ़ी समस्याएं हैं। होडल में किसानों के लिए एक मात्र नहरी पानी का साधन होडल रजवाह है और उससे निकले वाले गोढोता माइनर, विजयगढ़ और डाडका माइनर में कभी पानी नहीं आता। बॉरवेलों से अधिक सिंचाई होने के कारण भू जल स्तर गहरा और खारा होता जा रहा है। होडल में स्तिथ जिले कि सबसे बड़ी अनाज मंडी होने के बावजूद एमएसपी पर सरसों का ख़रीद केन्द्र नहीं है। किसानों को मजबूरन अपनी फ़सल औने पौने भाव में प्राइवेट व्यापारियों को बेचनी पड़ती है। रबी के सीजन में ओलावृष्टि से ख़राब हुई फसलों का कोई मुआवजा सरकार द्वारा नही दिया गया है। बैठक में फैसला लिया गया कि 7 सितंबर को होडल ब्लॉक के किसान सती सरोवर पर एक बड़ी पंचायत का आयोजन करेगें। जिसमें क्षेत्र से हजारों कि सांख्य में किसान शामिल होंगे। इसके लिए टीम गठित कर ब्लॉक के सभी गांव में संपर्क किया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रधान धर्म चंद घुघेरा, रघुवीर सिंह, भागीरथ बैनीवाल, देवेंदर नंबरदार, भूप राम सौरोत, गोविंद राम, लहरी सिंह, होडल बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान बंसी लाल सौरोत, एडवोकेट महाराम और महेंद्र आदि मौजूद रहे।
Comments