पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को दी चुनाव संबंधी ट्रेनिंग - ईवीएम व वीवीपैट की बारीकियों से कराया गया अवगत नूंह, 2 सिंतबर - आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायु
्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल की अध्यक्षता में सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में नूंह विधानसभा क्षेत्र के पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट व मतदान संबंधी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारी चुनाव ड्यूटी को निष्ठापूर्वक निभाएं। डाइट फिरोजपुर नमक के प्रिंसिपल डा. संजय सिंह ने मास्टर ट्रेनर के रूप में पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम व वीवीपैट मशीन से मतदान कराने संबंधी प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को चुनाव की ट्रेनिंग देते हुए कहा कि चुनाव सामग्री को संभालने के बाद पीठासीन अधिकारी अपने बूथ पर जाकर सबसे पहले बूथ का निरीक्षण कर उसे तैयार करेंगे। बूथ के अंदर किसी राजनेता की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। कोई तस्वीर है तो उसे ढक दें या फिर कहीं और रखवा दें। मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन का स्थान खिड़की से दूर होना चाहिए, जिससे कि मतदान की गोपनीयता बनी रहे। यह ध्यान रखे कि प्रत्येक मतदाता ईवीएम का बटन स्वयं दबाए। कोई मतदाता कुछ पूछता है तो उसका जवाब बूथ पर नियुक्त पोलिंग पार्टी के सदस्य दे सकते हैं। मतदाता के साथ कोई दूसरा आदमी ईवीएम के समीप ना जाए। इस अवसर पर सभी को ईवीएम व वीवीपैट की बारीकियों से अवगत कराया गया। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि पीठासीन अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हो जाना चाहिए। इसलिए अपनी मॉक पोल की प्रक्रिया सुबह 5.30 बजे शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इस समय कुछ मतदाता जो कतार में लगे हुए हैं तो लाइन में खड़े अंतिम मतदाता को पर्ची क्रमांक एक से शुरू कर पहले व्यक्ति तक पर्ची नंबर बांट दें, जिससे कि और आदमी लाइन में लगकर खड़े न हों। उन्होंने कहा कि बूथ पर जाकर प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट के फार्म पहले दिन ही भरवा लें। इसके लिए फार्म नंबर दस भरा जाएगा।
Comments