दुष्यंत चौटाला ने युवा से किया वादा निभाया, फीस में भी दी बडी राहत* हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और हरियाणा लोक सेवा आयोग में आवेदन करने के लिए पहले आवेदनकर्ता को बार-बार अपनी पर्सनल डीटेल्स फ
ॉर्म में भरनी होती थी।विभाग में कई पदों के लिए अलग-अलग फॉर्म भरने के लिए आवेदन कर्ता को अलग-अलग बार अपना निजी ब्यौरा फॉर्म में डालना होता था।इससे आवेदन कर्ता को फॉर्म भरने में दिक्कत होती थी। लेकिन अब हरियाणा सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे HSSC और हरियाणा लोक सेवा आयोग में आवेदन करने वाले लोगों को बहुत सुविधा होगी। साथ ही अब हर तीन साल में मात्र एक बार फार्म भरने की फीस देनी होगी। यह बात जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मोहसिन चौधरी ने जेजेपी- बीजेपी गठबंधन सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कही। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा युवाओ से चुनावी समय में किये वादे को निभाने पर खुशी जाहिर करते हुए जेजेपी वरिष्ठ नेता मोहसिन चौधरी ने बताया कि अब किसी भी आवेदक को हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में किसी भी सरकारी पद के लिए आवेदन करने के लिए अपना निजी ब्यौरा बार-बार नहीं भरना होगा।अब आयोग द्वारा अपने आवेदन पत्र को आवेदन कर्ता के परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ दिया जाएगा। इससे परिवार पहचान पत्र में दिया गया सारा विवरण अपने आप ही आयोग के फॉर्म द्वारा उठा लिया जाएगा। जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला युवाओं के संपूर्ण विकास और उनके हक की रक्षा के लिए नई-नई योजना बना रहे हैं। उनका उद्देश्य हरियाणवी युवाओं को बेरोजगारी से मुक्ति दिलाकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करना है।
Comments