होडल, डोरीलाल गोला होडल प्रैस परिषद के सदस्यों द्वारा शनिवार को स्थानीय विश्राम गृह में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार चंद्रप्रकाश गर्ग ने की तथा संचालन हरीओम भारद्
ाज ने किया। इस अवसर पर परिषद की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें पत्रकार मधुसूदन भारद्वाज को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। इसी प्रकार गौरव बसंल को वरिष्ठ उप प्रधान, चंद्रप्रकाश गर्ग व श्रषि भारद्वाज को संरक्षक, हरीओम भारद्वाज व रतन चौहान उप प्रधान, रोशनलाल शर्मा महासचिव,डोरीलाल गोला सचिव,दीपक भारद्वाज कोषाध्यक्ष, प्रवीणकुमार सैनी मीडिया प्रभारी, महावीर को सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान भारद्वाज का सभी पत्रकारों द्वारा फूल माला व पटका पहनाकर स्वागत किया गया। प्रैस परिषद के नवनियुक्त प्रधान मधुसूदन भारद्वाज ने कहा कि शहर के पत्राकारों ने उन्हें प्रधान पद की जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाली इस पत्रकारिता का मतलब जनता की समस्याओं और समाज के मुद्दों को जोर शोर से प्रशासन के समक्ष उठाना, जनता की आवाज बनकर उनके हकों के लिए सरकार से लडऩा, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना, सरकारों की गलत नीतियों को जनता के सामने लाना है। पत्रकारिता का कार्य क्षेत्र की समस्याओं को उठाना और जनहित में महत्वपूर्ण नई जानकारियों को आमजन तक पहुंचाना है। भारद्वाज ने होडल प्रैस परिषद के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त कर बधाई दी और संगठित होकर आगे बढने का संदेश दिया।
Comments