शिक्षाविद कासिम आजाद को देहरादून में मिला गुरु गौरव रत्न सम्मान

Khoji NCR
2024-08-31 11:45:13

पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। हरियाणा प्रदेश के सर्वाधिक पिछड़े जिले मेवात में शिक्षा की क्रान्ति की अलख जगाने, ड्राप आउट बच्चों को प्रोत्साहित कर स्कूल में लाने, जन साक्षरता, नामांकन,

हिला सशक्तिकरण, जन जागरुकता जैसे अभियानों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए फिरोजपुर झिरका के मेवात पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर कासिम आजाद को देहरादून में आयोजित समारोह में गुरु गौरव रत्न सम्मान से नवाजा गया है। जिसको लेकर क्षेत्र में हर्ष की लहर हैं। आपको बता दें कि इससे पूर्व भी 11 अगस्त को शिक्षा पद्म सम्मान से पंजाब के डेरा बस्सी में ऑल इंडिया प्रिंसिपल संगठन द्वारा सुखमणि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मान दिया गया है। कासिम आजाद खंड के छोटे से गांव अहमदबास के रहने वाले हैं। जिन्होंने क्षेत्र में शिक्षा का प्रचार और प्रचार हेतु अपना जीवन समर्पित करते हुए, जहां शिक्षा विभाग में अपनी सेवा पूरी की। वहीं शिक्षा उपरांत भी क्षेत्र के ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने के साथ-साथ शिक्षा की प्रचार और प्रसार को बढ़ावा देने के लिए हर कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए दिखाई देते हैं। जिसके चलते उन्हें समय-समय पर राष्ट्रीय स्तरीय, प्रदेश स्तरीय, जिला स्तरीय कार्यक्रम मैं प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है। वहीं क्षेत्र के लोगों में कासिम आजाद को गत दिनों देहरादून में मिले सम्मान को लेकर भारी खुशी है । कासिम आजाद का कहना है कि उन्होंने शिक्षा को व्यवसाय नहीं माना । उन्होंने हमेशा शिक्षा को ज्ञान की भांति बांटने का कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे।

Comments


Upcoming News