हथीन/माथुर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख ओपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साहब के दिशानिर्देशों और पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में पलवल जिले में तीसरे दि
न भी नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किया गया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने साइकिल यात्रा निकालकर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। वे धतीर से अल्लिका, दुधौला और अन्य विभिन्न गांवों में साइकिल से पहुंचे और लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। तत्पश्चात वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुधौला पहुंचे और विद्यालय के प्राचार्य धर्म सिंह की अध्यक्षता में 370 छात्र छात्राओं, 22 शिक्षकों और 3 कर्मचारियों ने भाग लिया। प्राचार्य धर्म सिंह ने कहा कि नशा मनुष्य के लिए लिए बहुत घातक है और आज जो कार्यक्रम हो रहा है वह बहुत ही महत्वपूर्ण है। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ अशोक कुमार वर्मा ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशे की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। भारत में होने वाले अपराधों के पीछे नशा सबसे बड़ा कारण है। राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के अनुसार 90 प्रतिशत होने वाले अपराधों के पीछे नशा मुख्य कारण है। वर्ष 2016 में भारत सरकार द्वारा एक सम्मलेन किया गया जिसमें यह कहा गया कि 272 जिले ड्रग्स से प्रभावित थे और उस समय हरियाणा के 12 जिले ड्रग्स से प्रभावित थे। भारत सरकार ने कहा कि यद्यपि नशा मुक्त करने के लिए सुरक्षा बल और पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं, लेकिन केवल नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों को पकड़कर यह अभियान पूरा नहीं हो सकता। इसके साथ नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान भी चलाना होगा। तब से भारत में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान आरम्भ किया गया था। हरियाणा में हरियाणा सरकार द्वारा 25 अगस्त 2020 से हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो गठित किया गया है। ब्यूरो द्वारा नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। ब्यूरो का हेल्पलाइन नंबर 9050891508 सर्वसाधारण के लिए उपलब्ध है जिस पर कोई भी व्यक्ति नशे के विरुद्ध सरकार का सहयोग कर सकता है। जो व्यक्ति नशा नहीं बेच रहा है केवल नशा करता है ऐसे व्यक्ति का सरकारी अस्पताल में निशुल्क उपचार सम्भव है। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गई।
Comments