हिन्दू भाई ने एक मुस्लिम बहन की लड़कियों की शादी में भरा भात। चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।: शहर के वार्ड नं 9 में रहने वाले समाज सेवी बाबा लोकनाथ आहूजा व विजय मेहता ने मेवात में सदियों से चली आ र
ही हिन्दू मुस्लिम एकता की एक मिसाल कायम की है। जानकारी के अनुसार समाज सेवी लोक नाथ आहूजा व विजय मेहता ने वार्ड नंबर 9 की रहने वाली मैमूना पत्नी हारून मिस्त्री को अपनी धर्म की बहन बनाया हुआ है। जो रक्षा बंधन तीज त्योहारों पर अपने धर्म के भाई लोकनाथ आहूजा के घर त्यौहार मनाने आती है। और लोकनाथ भी उसको अपनी बहन कि तरह मान सम्मान देते है । ऐसा लगता है जैसे दोनों एक ही माँ बाप की संतान हो। मैमूना पत्नी हारून की दो बेटियों की शादी शनिवार को थी जिसको लेकर मैमूना अपने भाई के घर भात का न्योता देने के लिए हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार गुड़ की भेली लेकर आई। और भात भरने का न्योता दिया। मैमूना पत्नी हारून की दोनों बेटियों की शादी में भात भरने के लिए समाज सेवी लोकनाथ आहूजा व विजय मेहता ने शहर के समाज सेवी और हिदू समाज के लोगो के साथ मिलकर दोनों लड़कियों का भात भरा और भात में एक मोटरसाइकिल व 32 हजार रुपए व काफी संख्या में बर्तन व कपड़े दिए। इस अवसर पर इनके साथ अर्जुन देव चावला, पप्पू सैनी , सोनू सैनी, शुभ रात्रि, वीरेंद्र आहूजा, बंटू कुमार ,दीपू भटेजा , महेश कुमार अशोक मदान, सोनू छाबड़ा, कैलाश, यश चावला, राजू कुमार, आदि लोग उपस्थित थे। किया कहते है अमन कमेटी के अध्यक्ष : मेवात इलाके में हिन्दू मुस्लिम एकता पर वर्षो से काम करने वाली अमन कमेटी के अध्यक्ष आजाद मोहम्मद का कहना है कि यह एक अनूठा दृश्य होता है जिसमें हिंदू और मुस्लिम समाज के लोग आपस एक दूसरे से इस तरह के रिश्ते निभाते है। मेवात में हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल पूरे देश मे प्रसिद्ध है
Comments