गांव पाठखोरी के लगों ने लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को वोट देने का लिया फैसला: शेखर

Khoji NCR
2024-05-04 11:59:24

चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।: खंड के गांव पाठखोरी में केंद्रीय हिंदी साहित्य सलाहकार समिति सदस्य राहुल जैन एवं एडवोकेट मनदीप सिंह ने ग्रामीणों से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के

पक्ष में वोट मांगने की अपील की। इस अवसर पर गांव पाठखोरी के पूर्व सरपंच चंद्र शेखर एवं ग्रामीणों ने उन सभी लोगों के सर पर पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राहुल जैन ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नही है। अगर बात सरकारी नौकरियों की बात की जाए तो युवाओं को पारदर्शी नौकरियां मिली हैं जिसका फायदा मेवात के लोगों को हुआ है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लोगों अब अस्सी वर्ष से ऊपर तक के लोगों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज का स्वाथ्य लाभ उठा सकते है, चाहे वो लाभार्थी किसी भी परिवार से संबंध रखते हो। नूंह से नौगांव बॉर्डर तक फॉर लाइन पर कार्य के लिए सरकार ने फैसला ले लिया है। वहीं ग्रामीणों ने एक तरफा भाजपा लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को वोट देने का फैंसला लिया। इसके उपरांत उन्होंने कामेड़ा गांव का डोर टू डोर दौरा किया और ग्रामीणों से भाजपा पक्ष में वोट अपील की और चुनाव आयोग द्वारा प्रोटोकॉल के नियम का पालन करते नजर आए। वहीं पूर्व सरपंच एवं भाजपा एसीसी मोर्चा के जिला महामंत्री चंद्र शेखर ने बताया कि गांव पाठखोरी के लोग भाजपा को वोट देने के लिए प्रतिबद्ध है और आसपास के गांवों के लोगों के से राव इंद्रजीत सिंह के लिए वोट अपील की जाएगी।

Comments


Upcoming News