कंवरसिका गाँव की मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का हुआ उदघाटन

Khoji NCR
2024-05-04 11:09:14

खोजी साहून खांन गोरवाल एस आर एफ फाऊंडेशन पिछले कई वर्षो से नूह खंड के 19 गांवो के 42 स्कूलों और 66 आंगनवाडी केन्द्र में शिक्षा में गुणवत्ता और मॉडल आगनवाड़ी में परिवर्तित करने के लिए काम कर रहा ह

संस्था के द्वारा इस वर्ष 15 केंद्रों को मॉडल आगनवाड़ी के रूप में परिवर्तित किया गया है जिसमे सभी केंद्र में बिल्डिंग मरम्मत, रंग रोगन,बाला पेंटिंग , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ट्रेनिंग, बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर,, अलमारी, वर्क बुक, स्वच्छता किट, स्टेसनरी जैसे कलर,पेंसिल, चार्ट आदि दी गई है कंवरसिका की मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन सीनियर स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सपना गांधी, महिला एवं बाल विभाग की सुपरवाइजर पूर्णिमा, प्रियंका एवं गावँ के सरपंच श्रीमान पहलू खान के द्वारा किया गया, मेहमानों ने रिबन काट कर आंगनवाड़ी केंद्र का उदघाटन किया और सभी सुविधाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर सुपरवाइजर पूर्णिमा ने अपने संबोधन में कहां की है एस आर एफ फाउन्डेशन ने आगनवाड़ी को मॉडल रूप में विकसित किया है और बच्चों के पढ़ाई के वातावरण को सहयोग करने वाले सभी आवश्यक मेटीरियल दिया है जिससे बच्चे बहुत जल्दी सीख सकेंगे और उन्होंने कहा की यह कार्य बहुत ही सराहनीय ओर आगे भी इसी तरीके से करते रहे और हमारा विभाग आपके इस कार्य एवं सहयोग का प्रशंशा करता है। गावँ के सरपंच और प्रधानाध्यापिका ने भी एस आर एफ फाऊंडेशन द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में किये गए विकास के कार्य की प्रशंसा किया l इस अवसर पर एस आर एफ फाऊंडेशन से प्रोग्राम आफ़िशर कमलेश्वर मिश्रा, गुणनिधि मलिक ,अमित कुमार, शकील अहमद, सोनू शर्मा, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती मेहरम निशा, असमीना आदि उपस्थित रहे ।

Comments


Upcoming News