होडल, डोरीलाल गोला कस्बा हसनपुर में स्थित मां ओमवती कालेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय एन एप्लीकेबिलिट ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन कैरियर प्रोस्पेक्टिव थ
। इस सेमीनार में मुख्य अतिथि के रूप में एमडीयू रोहतक से प्रो. दिव्या मल्हान, सीआरएसयू जींद डा. निहाल सिंह चाहर तथा एआई एक्सपर्ट एवीएम इनफोर्टेक हरी मुकुल सागर थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज चेयरमैन जेबी गोयल व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके सरस्वती पूजन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. दिव्या मल्हान ने एआई विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज के बदलते परिवेश में प्रत्येक देश इस तकनीक का उपयोग करके विकास के नए आयाम स्थापित कर सकता है। कालेज चेयरमैन जेबी गोयल ने भी इस विषय पर अपने विचार रखते हुए आधुनिक समय में इसकी उपयोगिता का महत्व बताया कॉलेज प्रिसीपल एके सिंह ने कॉलेज की उपलब्धियां का वर्णन किया। मंच का संचालन कीर्ति तथा शिवराज द्वारा किया गया। सेमिनार का समापन बीपीएड प्रिंसिपल डा. संगीता रानी प्रिंसीपल द्वारा वोट फॉर थैंक्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीएड प्रिंसिपल डा. नीलम चौहान, स्कूल प्रिंसिपल डा. रेखा, बीएड प्रमुख डा. सीमा खन्ना, सुभाष, सुरेश बैसला, डा. आशा रानी, डा. हरीश रावत, हर्षिता, सीमा देवी , ज्योति, सुनील बैंसला, देविंदर, गोपाल, मुकेश, हसनपुर के पूर्व सरपंच संदीप मंगला उपस्थित थे।
Comments