दूसरे चरण के अभियान के लिए बड़कली चौक पर आयोजित किया गया कार्यक्रम मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गांवों के ग्रामीणों को करेंगे जागरूक चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।:ग्रामीण क्षेत्रों में शतप्
रतिशत मतदान कराने के लिए लोगों को जागृत किया गया। यह अभियान शुक्रवार को बड़कली चौक पर मेवात आरटीआई मंच के अभियान वोटर केयर की तरफ से चलाया गया। इस कार्यक्रम में दर्जनों गांवों के सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। तय किया गया कि 25 मई से पहले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सभी गांवों तक पहुंचने के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे जिससे जल्द से जल्द मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा सके। बैठक में अलीम नंबरदार, हनीफ खान, शिक्षाविद जाकिर हुसैन ने भारी संख्या में बूथों पर जाकर मताधिकार का इस्तेमाल करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अब्दुल सत्तार ने करते हुए कहा कि वोटर केयर अभियान का मकसद मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है, यह लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमारा पहला फर्ज है। वोटर केयर अभियान के उपाध्यक्ष जुबेर ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत का चुनाव हो रहा है इससे देश की तकदीर और तस्वीर बदलेगी। ऐसे में सबको अपने काम छोड़कर भी मतदान करना है क्योंकि हर एक वोट बेशकीमती है इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अली मोहम्मद एडवोकेट ने कहा कि युवा मतदाताओं द्वारा जागरूकता बढाने से मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी। यह अच्छी बात है कि हमारे बीच सामाजिक संगठन मेवात आरटीआई मंच एवं मौजी फाऊंडेशन इस नेक कार्य में डेढ महीने से लगी हैं। इसके लिए वोटर केयर अभियान संयोजक राजूद्दीन बधाई के पात्र है, जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है। इस अवसर पर समाजसेवी मंसूर अली, पूर्व सरपंच शब्बीर अहमद, हाजी अली मोहम्मद, लियान शामीन, हाजी हसन मोहम्मद, पूर्व सरपंच राजपाल मौजूद रहे।
Comments