शिकायत करने के बावजूद भी,शिकायतों पर नहीं होती सुनवाई झबला मोहल्ला में दम तोड़ रहा है संपूर्ण स्वच्छता अभियान चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।संपूर्ण स्वच्छता अभियान कार्यक्रम भी प्रशासन क
उदासीनता, अनदेखी ,लापरवाही की वजह से वार्ड नंबर 03 के झबला मोहल्ला, नगीना में दम तोड़ता नजर आ रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों से बार बार शिकायत करने के उपरांत भी मोहल्ला की सफाई का ना होना, दुखद,गंभीर चिंता का विषय है। झबला मोहल्ला के निवासी सर्व जातिय सेवा समिति के उपाध्यक्ष व समाजसेवी रजत जैन ,अशोक कंसल,हरीश शर्मा,सुनील जैन,ने बताया मोहल्ला की सफाई के लिए उपमंडल अधिकारी फिरोजपुर झिरका, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नगीना, ग्राम सचिव नगीना,आदि से शिकायत करने के उपरांत भी मोहल्ला की सफाई ना होना ,एक गंभीर विषय है।उन्होंने ने बताया की वार्ड 03 के झबला मोहल्ला नगीना का मुख्य मोहल्ला है। ये मोहल्ला कई गांवो के रास्तों को आप मे जोड़ता है। जिसकी वजह से नगीना के अलावा भी कई गांवों की जनता का आवागमन इस मार्ग से होता है। लेकिन मोहल्ला की सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप्प होने की वजह से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं वही नालियों की भी लंबे समय से निकासी ना होने की वजह से गंदगी व कीचड़ के ढेर से अटी पडी है जिससे हमेशा दुर्गंध उठती रहती है । मोहल्ला के बाशिंदों के साथ राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया उच्चाधिकारियों से भी शिकायत कर कर के थक चुके हैं इसके पश्चात भी समस्या का समाधान नही हो पाया है।मोहल्ला वासी गंदगी व दुर्गंध में जीने को विवश है । मोहल्ला वासी भी अब तंग आ चुके हैं कि आखिर कौन से अधिकारी से शिकायत करें जिससे कि मोहल्ला की सफाई हो सके और जनता को इस गंदगी से निजात मिल सके। मोहल्ला वासियों की सरकार से मांग है कि मोहल्ला कि सफाई करवाई जाए। नियमित रूप से सफाई करवाने की स्थाई व्यवस्था की जाए ताकी गंदगी से छुटकारा मिल सके।
Comments