कुरुक्षेत्र, 2 मई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं की परीक्षा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इस्माईलाबाद का परिणाम शत- प्रतिशत आने पर विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आ
योजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विजेंद्र सिंह ने सभी छात्रों तथा पूरे स्टाफ को बधाई दी तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कड़ी मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी। विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता राजेंद्र कुमार बिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि 12वीं आर्ट संकाय में रूपेंद्र कौर पुत्री मित्र सेन ने 500 में से 438 अंक लेकर प्रथम। जोवन प्रीत 430 अंक लेकर द्वितीय व रिया 428 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। कॉमर्स संकाय में नवदीप पुत्र वकील सिंह ने 500 में से 460 अंक के साथ प्रथम। रितु 451 अंक लेकर द्वितीय व रीना 447 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। विज्ञान संकाय में नेहा पुत्री कर्मचंद ने 401 अंक लेकर प्रथम। तेजपाल 399 अंक लेकर द्वितीय व नरगिस 392 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त भूगोल विषय में आठ छात्रों ने 94 प्रतिशत से अधिक अंक। पंजाबी विषय में 15 छात्राओं ने 95 प्रतिशत अंक व कॉमर्स संकाय में 16 छात्रों में से 12 छात्रों ने मेरिट में स्थान बनाया व चार विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण करके एक नया इतिहास रच दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता राजेंद्र बिंदल, अनिल शर्मा स्टाफ सचिव, डॉ हवा सिंह, संदीप फौगाट, प्रवीण शर्मा, राजेश शर्मा, जगदीश पाल, संदीप कुमार, डॉ राजेश कुमार, जितेंद्र नैन, राजेंद्र पांचाल, मोहित कुमार, प्रदीप सैनी, वीणा मेहता, कमलकांत, सुमिता खुराना, गीतु, निशा, बलविंदर कौर, रिंपी गर्ग, नरेंद्र कौर, डिंपल, रंजना गर्ग समेत समस्त स्टाफ उपस्थित था।
Comments