लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने पांच मैचों के बाद मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वापसी की लेकिन दोबारा चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मयंक यादव ने 3.1 ओ
र में 31 रन देकर एक विकेट चटकाया। लखनऊ सुपरजायंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने मयंक यादव की चोट के बारे में बड़ी अपडेट दी है। लखनऊ सुपरजायंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने उभरते हुए तेज गेंदबाज मयंक यादव की चोट पर बड़ी अपडेट दी है। लैंगर ने कहा कि सही रिहैब से गुजरने के बावजूद युवा खिलाड़ी को उसी जगह पर सूजन आई है, जिसके चलते वो तीन सप्ताह तक क्रिकेट एक्शन से दूर रहे। लैंगर ने साथ ही कहा कि मयंक यादव को स्कैन से गुजरना होगा। मयंक यादव ने पांच मैच बाहर बैठने के बाद लखनऊ टीम में वापसी की। मयंक के पेट के निचले भाग में सूजन है। इकाना स्टेडियम में मंगलवार को मयंक यादव ने 3.1 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट चटकाया। फिर वो मैदान से बाहर चले गए।
Comments