पुलिस ने धमकी भरे ईमेल को बताया फर्जी, दिल्ली-NCR के 110 से ज्यादा स्कूलों को मिली थी बम थ्रेट

Khoji NCR
2024-05-01 08:58:07

दिल्ली-एनसीआर के 110 से ज्यादा स्कूलों को बुधवार सुबह बम की धमकी वाला ईमेल मिला। ईमेल के सोर्स का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में यह मामला बच्चों और अभिभावकों में डर फैल

ने के उद्देश्य वाला है। केंद्रीय एजेंसियां भी मामले की जांच कर दिल्ली-एनसीआर के 110 से ज्यादा स्कूलों को बुधवार सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। इसके बाद एहतियात के तौर पर सभी स्कूल परिसरों को खाली कराया गया। इन स्कूलों को मिली धमकी जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरी ई-मेल से मिली है उनमें चाणक्यपुरी थाना क्षेत्र का संस्कृति स्कूल, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल, द्वारका जिले का डीपीएस स्कूल, डीएवी स्कूल, एमिटी स्कूल, पुष्प विहार और साकेत और नई दिल्ली जिले के स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा नोएडा का दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। रशियन सर्वर की मदद से भेजे गए ईमेल जांच एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में रशियन सर्वर की मदद से धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। सभी स्कूलों को एक ही मेल आइडी से मेल भेजा गया है। गाजियाबाद के डीएवी सेंचुरी पब्लिक स्कूल को मिला ईमेल डीएवी सेंचुरी पब्लिक स्कूल को भी धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ। थाना प्रभारी प्रीति सिंह ने बताया कि स्कूल को 9:30 बजे मेल आया था, लेकिन 11:15 बजे देखा था और हमें सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला। हालांकि स्कूल प्रधानाचार्य नंदा ने मेल आने से मना किया है। अभिवावक बच्चों को घर ले गए। सोशल मीडिया पर गुरुग्राम पुलिस की पैनी नजर गुरुग्राम पुलिस ने यह भी कहा कि दिल्ली व नोएडा के स्कूलों में बम होने की सूचना को आधार बनाकर यदि कोई भ्रामक व झूठी सूचना देता है या सोशल मीडिया पर या किसी अन्य माध्यम से कोई ऐसी जानकारी पोस्ट करता है, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित होती है तो उसके खिलाफ तत्परता से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गुरुग्राम पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है। सिर्फ डर फैलाने के लिए भेजी गई- गुरुग्राम पुलिस दिल्ली व नोएडा के कुछ स्कूलों में बम होने की सूचना मिलने के बाद ऐहतियात के तौर पर गुरुग्राम पुलिस ने भी गुरुग्राम के कुछ निजी स्कूलों में बॉम्ब डिस्पोजल टीम के साथ जांच अभियान चलाया। अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु कहीं से भी बरामद नहीं हुई है। गुरुग्राम पुलिस ने आम जन से अपील की है कि सुरक्षा को लेकर बिल्कुल भी चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। दिल्ली तथा गुरुग्राम पुलिस प्राप्त हुई ईमेल के स्त्रोत की तलाश कर रही है। अभी तक की जांच से पता चला है कि ईमेल सिर्फ डर फैलाने के लिए भेजी गई। फवाह थी बम की धमकी- नोएडा पुलिस गौतमबुद्ध नगर के संयुक्त पुलिस आयुक्त सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था शिव हरी मीणा का कहना है कि डीपीएस को धमकी भरा ई-मेल मिलने की सूचना पर डाग स्क्वायड तीन के साथ पुलिस टीम द्वारा स्कूल परिसरों की सघन छानबीन कराई गई। उनके मुताबिक अभी तक की जांच में धमकी सिर्फ अफवाह थी। किसी स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला- दिल्ली पुलिस दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम की धमकी पर दिल्ली पुलिस पीआरओ सुमन नलवा ने कहा, "कई स्कूलों ने हमसे संपर्क किया है कि उन्हें अपने परिसर में बम के बारे में एक ईमेल मिला है। दिल्ली पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है, लेकिन कुछ भी अप्रिय नहीं मिला है। ऐसा लगता है कि किसी ने दहशत पैदा करने के लिए ऐसा किया है। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे घबराएं

Comments


Upcoming News