खोजी साहून खांन गोरवाल नूंह जिले में सीआईडी में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हरियाणा पुलिस के जवान फरीद पुत्र मास्टर अब्दुल रसीद निवासी मालब का बीमारी के चलते सोमवार को बहादुरगढ़ की सिविल
स्पताल में निधन हो गया। सब इंस्पेक्टर फरीद को लंबे समय से सांस की दिक्कत के साथ सूगर समस्या थी। जिसका पिछले करीब एक साल से इलाज चल रहा था। उनके निधन के खबर सुनकर पुलिस महकमें शौक की लहर दौड़ गई। उन्हें उनके पैतृक गांव मालब में पुलिस द्वारा सलामी देकर सुपुर्द ए खाक किया गया। बता देंं कि फरीद सब इंस्पेक्टर सन 1989 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे। सोनीपत लंबे समय एसपी का रीडर भी रह चुके हैं, इसके अन्य जिलों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पिछले करीब दो साल से नूंह जिले में सीआईडी में अपनी सेवाएं दे रहे थे। जिनके दस बच्चे हैं, जिनमें तीन लडक़ी सात लडक़े हैं। उनके निधन की खबर से जहां गांव में शौक की लहर है वहीं पुलिस महकमा में भी गम का माहोल है। उनके पिताजी अब्दुल रसीद अध्यापक हैं। परिवार को सांत्वना देने के लिए डीएसपी हेडक्वार्टर नूंह अजेब सिंह, आकेड़ा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह, पुलिस लाइन अधिकारी, सब इंस्पेक्टर अब्दुल करीम सीआईडी डीएसपी व सीआईडी स्टाफ , नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद पहुंचे।
Comments